Jharkhand News: झारखंड हाईकोर्ट ने JSSC-CGL पेपर लीक विवाद में राहत दी, रिजल्ट जारी करने का आदेश
झारखंड हाईकोर्ट ने कथित JSSC-CGL पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच की मांग को लेकर दायर जनहित याचिका को खारिज कर दिया है। अदालत ने कहा कि इस मामले में अब सीबीआई जांच की जरूरत नहीं है और JSSC को परिणाम जारी करने की अनुमति दे दी है, ताकि नियुक्ति प्रक्रिया बिना किसी बाधा के आगे बढ़ सके। कोर्ट ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि 10 अभ्यर्थियों को छोड़कर बाकी सभी उम्मीदवारों का रिजल्ट प्रकाशित किया जाए। इन 10 अभ्यर्थियों पर नेपाल में रहकर तैयारी करने को लेकर संदेह व्यक्त किया गया था, इसलिए उनके परिणाम पर रोक बरकरार रहेगी। ये भी पढ़ें-हजारीबाग सड़क हादसा: स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से भिड़ी,तीन लोगों की मौके मौत; छह घायल इलाज जारी गौरतलब है कि यह परीक्षा 21–22 सितंबर 2024 को आयोजित हुई थी। परीक्षा के बाद अनियमितताओं और पेपर लीक के आरोप लगाते हुए कई छात्र संगठनों ने CBI जांच की मांग की थी और कई बार प्रदर्शन भी हुए थे। पिछली सुनवाई में राज्य सरकार, JSSC, याचिकाकर्ताओं और सफल अभ्यर्थियों की दलीलें सुनने के बाद हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा था। आज फैसला सुनाते हुए हाईकोर्ट ने परीक्षा परिणाम पर लगी रोक हटाई और JSSC को तुरंत रिजल्ट जारी कर नियुक्ति प्रक्रिया आगे बढ़ाने के निर्देश दिए। इस फैसले से अभ्यर्थियों में राहत और उत्साह का माहौल है, क्योंकि लंबे समय से अटकी JSSC-CGL नियुक्तियों का रास्ता अब साफ हो गया है। पेपर लीक विवाद लंबे समय से चल रहा था, ऐसे में कोर्ट का यह निर्णय उन उम्मीदवारों के लिए बड़ी राहत है जिन्होंने अपनी मेहनत के दम पर सफलता हासिल की है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 03, 2025, 16:37 IST
Jharkhand News: झारखंड हाईकोर्ट ने JSSC-CGL पेपर लीक विवाद में राहत दी, रिजल्ट जारी करने का आदेश #CityStates #Jharkhand #SubahSamachar
