JSSC: झारखंड में सहायक कारापाल और कक्षपाल के ढेरों पदों पर भर्ती, 10वीं पास से लेकर स्नातक वालों के लिए मौका

JSSC Recruitment 2025: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने सहायक कारापाल और कक्षपाल पदों के लिए भर्ती नोटिफिकेशन 2025 जारी कर दिया है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत राज्य में सहायक कारापाल के 42 पद और कक्षपाल के 1733 पद भरे जाएंगे। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 7 नवंबर 2025 से 8 दिसंबर 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट jssc.jharkhand.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद 11 दिसंबर से 13 दिसंबर के बीच ऑनलाइन आवेदन में आवश्यक संशोधन भी किया जा सकेगा। रिक्त पदों का विवरण कक्षपाल भर्ती की कुल वैकेंसी 1,733 पदों की है। इसमें पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 1,634 पद हैं, जिनमें 165 पद भूतपूर्व सैनिकों के लिए, 413 पद होमगार्ड के लिए और शेष 1,056 पद अन्य उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। महिला अभ्यर्थियों के लिए 64 पद निर्धारित किए गए हैं। वहीं, सहायक कारापाल के पदों की कुल संख्या 42 है। योग्यता सहायक कारापाल पद के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री होना अनिवार्य है। वहीं, कक्षपाल पद के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास निर्धारित की गई है। आयु सीमा आयु सीमा 1 अगस्त 2025 के अनुसार निर्धारित की गई है। सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष है। पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु 37 वर्ष निर्धारित की गई है। अनारक्षित, पिछड़ा, ईडब्ल्यूएस और पिछड़ा वर्ग की महिलाओं के लिए अधिकतम आयु 38 वर्ष है। वहीं, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के पुरुष और महिला अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष रखी गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 28, 2025, 12:22 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




JSSC: झारखंड में सहायक कारापाल और कक्षपाल के ढेरों पदों पर भर्ती, 10वीं पास से लेकर स्नातक वालों के लिए मौका #GovernmentJobs #National #JsscRecruitment2025 #SubahSamachar