Judge Frank Caprio: नहीं रहे रियलिटी कोर्ट शो कॉट इन प्रोविडेंस के जज फ्रैंक कैप्रियो, कैंसर से हुआ निधन

अमेरिका के मशहूर जज और रियलिटी कोर्ट शो कॉट इन प्रोविडेंस से दुनियाभर में पहचान बनाने वाले फ्रैंक कैप्रियो का 88 साल की आयु में निधन हो गया। लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे कैप्रियो ने बहादुरी से बीमारी का सामना किया, लेकिन आखिरकार जिंदगी की जंग हार गए। उनके निधन की पुष्टि उनके आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से साझा की गई पोस्ट के जरिए से हुई। नाइसस्ट जज इन द वर्ल्ड का टैग फ्रैंक कैप्रियो को दुनिया भर के लोग इसलिए याद करते हैं क्योंकि उन्होंने अपने कोर्टरूम को इंसाफ के साथ-साथ इंसानियत की मिसाल बना दिया। छोटे-छोटे मामलों में उनका करुणामय रवैया, गरीबों और परेशान परिवारों को राहत देने वाले उनके फैसले अक्सर इंटरनेट पर वायरल होते रहते थे। यातायात नियम तोड़ने वालों में से कई लोग जब उनकी अदालत में पहुंचे तो कैप्रियो ने उन्हें सजा देने की बजाय उनकी परिस्थितियों को समझा और कई बार पेनल्टी माफ कर दी। इन्हीं संवेदनशील और मानवीय निर्णयों ने उन्हें दुनिया का सबसे दयालु जज बना दिया। View this post on Instagram A post shared by Judge Frank Caprio (@therealfrankcaprio) वायरल वीडियो ने दिलाया अंतरराष्ट्रीय सम्मान कैप्रियो के कोर्टरूम के कई वीडियो सोशल मीडिया पर करोड़ों बार देखे गए। कभी किसी बच्चे से मजाकिया अंदाज में पूछताछ करना, तो कभी बुजुर्गों को सम्मान और सहानुभूति के साथ राहत देना- ऐसे कई पल दुनिया भर के दर्शकों को छू गए। उनकी अदालत से जुड़े वीडियोज को एक अरब से ज्यादा बार देखा जा चुका है। ये खबर भी पढ़ें:Hariharan:मानद डॉक्टरेट का सम्मान हासिल करने पर बोले हरिहरन, अरिजीत सिंह को बताया पसंदीदा गायक करियर और शो की लोकप्रियता साल 1936 में रोड आइलैंड के प्रोविडेंस में जन्मे कैप्रियो ने कई दशकों तक बतौर म्युनिसिपल जज सेवाएं दीं। हालांकि, उन्हें असली लोकप्रियता तब मिली जब उनकी अदालत को टीवी पर प्रसारित किया जाने लगा। कॉट इन प्रोविडेंस 2018 से 2020 के बीच राष्ट्रीय स्तर पर प्रसारित हुआ और इस शो को कई डे टाइम एमी अवॉर्ड्स के लिए नामांकित किया गया। शो का मूल संदेश यही था कि न्याय केवल सजा देने तक सीमित नहीं होना चाहिए, बल्कि उसमें करुणा, सम्मान और मानवीय गरिमा का समावेश होना चाहिए। कैंसर से जंग हार गए फ्रैंक साल 2023 में कैप्रियो ने सार्वजनिक रूप से बताया था कि उन्हें पैंक्रियाटिक कैंसर है। इसके बाद वो लगातार इलाज और संघर्ष के बीच सोशल मीडिया के जरिए अपने प्रशंसकों को अपडेट देते रहे। कुछ हफ्ते पहले ही उन्होंने एक भावुक वीडियो संदेश शेयर किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें अपने समर्थकों की प्रार्थनाओं की जरूरत है। उन्होंने स्वीकार किया कि बीमारी ने उन्हें अस्पताल लौटने पर मजबूर कर दिया है, लेकिन विश्वास जताया कि प्रार्थनाएं उनके लिए संबल बनेंगी। सम्मान में झुका आधा झंडा न्यायिक करियर से इतर कैप्रियो अपने परिवार के प्रति बेहद समर्पित थे। उनकी मृत्यु के बाद रोड आइलैंड के गवर्नर डैन मैकी ने उन्हें रोड आइलैंड का सच्चा खजाना बताते हुए राज्य में झंडा आधा झुकाने का आदेश दिया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 21, 2025, 07:10 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Judge Frank Caprio: नहीं रहे रियलिटी कोर्ट शो कॉट इन प्रोविडेंस के जज फ्रैंक कैप्रियो, कैंसर से हुआ निधन #Entertainment #National #JudgeFrankCaprio #FrankCaprioDeath #FrankCaprioObituary #FrankCaprioCancerBattle #CaughtInProvidenceJudge #NicestJudgeInTheWorld #FrankCaprioLegacy #FrankCaprioCourtroomVideos #SubahSamachar