All Party Meet: जज के घर नकदी बरामदगी मुद्दे पर नहीं निकला निष्कर्ष, बेनतीजा रही सर्वदलीय बैठक
दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीशयशवंत वर्मा के सरकारी आवास से भारी मात्रा में नकदी मिलने का मामला लगातार गरमाता जा रहा है। जहां आज इस मामले मेंचर्चा के लिएराज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने मंगलवार को एक बैठक बुलाई। हालांकिबैठक खत्म होने के बाद इसके बारे में जानकारी देते हुएशिवसेना (यूबीटी) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी नेकहा कि उच्च न्यायालय के एक न्यायाधीश के आवास से नकदी मिलने के आरोपों पर राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ द्वारा बुलाई गई बैठक में कोई निष्कर्ष नहीं निकला। अगले सप्ताह हो सकती है आगे की चर्ची पत्रकारों से बातचीत के दौरानचतुर्वेदी ने बताया कि इस मुद्दे पर संसद में अगले सप्ताह चर्चा हो सकती है। चतुर्वेदी ने कहा कि आज की बैठक में कोई निष्कर्ष नहीं निकला। अब सभापति सदन के नेताओं के साथ इस पर व्यक्तिगत रूप से चर्चा करेंगे और निष्कर्ष पर पहुंचेंगे। ये भी पढ़ें:- Justice Varma: CJI का निर्देश, हाईकोर्ट का एक्शन; न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा को कोर्ट की सुनवाई से किया गया अलग टीएमसी के सांसदों ने की चर्चा की मांग सूत्रों के अनुसार, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसदों ने इस मुद्दे पर सदन में चर्चा की मांग की, न कि केवल "एंटेचैम्बर" (अंदरूनी कमरे) में। एक टीएमसी नेता ने कहा कि मुद्दों पर सदन में चर्चा होनी चाहिए और इस प्रक्रिया को ठीक से पालन किया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार संसद का अपमान कर रही है। ये भी पढ़ें:-नकदी मामला: वीडियो-फोटो किसने खींचे, कौन-कौन गए थे SC की जांच समिति ने पुलिस से मांगी विस्तृत रिपोर्ट भाजपा सांसद ने इसे बताया अच्छी पहल वहीं, भाजपा सांसद किरण चौधरी ने इसे सभापति द्वारा की गई अच्छी पहलबताया। उन्होंने कहा कि न्यायपालिका पर सभी का भरोसा है, लेकिन ऐसी घटनाएं चिंता का कारण बन सकती हैं। बता दें कि इस बैठक का आयोजन 21 मार्च को कांग्रेस नेता जयराम रमेश द्वारा नकदी वसूली विवाद को उठाने के बाद हुआ था। धनखड़ ने कहा था कि इस मुद्दे को आगे बढ़ाने से पहले सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस द्वारा नियुक्त जांच पैनल के नतीजों का इंतजार किया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 25, 2025, 22:09 IST
All Party Meet: जज के घर नकदी बरामदगी मुद्दे पर नहीं निकला निष्कर्ष, बेनतीजा रही सर्वदलीय बैठक #IndiaNews #National #AllPartyMeeting #RajyaSabha #JagdeepDhankhar #DelhiHighCourt #PriyankaChaturvedi #SubahSamachar