Pauri News: जूनियर हाईस्कूल मरोड़ा के प्रधानाध्यापक निलंबित
पौड़ी। शराब के नशे में सड़क किनारे पड़े शिक्षक को जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) प्रारंभिक शिक्षा ने निलंबित कर दिया है। शिक्षकों को उप शिक्षाधिकारी कार्यालय थलीसैंण अटैच किया गया है। मामले में बीईओ थलीसैंण ने शिक्षा विभाग को रिपोर्ट भेजी थी। बीते 12 नवंबर को शिक्षक के शराब के नशे में सड़क किनारे पड़े होने का ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया था। वीडियो का संज्ञान लेते हुए खंड शिक्षा अधिकारी विवेक पंवार ने जांच के आदेश दिए थे, साथ ही पांच बिन्दुओं की रिपोर्ट तैयार कर डीईओ पौड़ी को भेजी थी। बीईओ की रिपोर्ट के आधार पर डीईओ नागेंद्र बर्त्वाल ने प्रथम दृष्टया कर्मचारी आचरण नियमावली का उल्लंघन करते पाए जाए गए विकासखंड थलीसैंण के जूनियर हाईस्कूल मरोड़ा के प्रधानाध्यापक गणेश प्रकाश पांथरी को निलंबित कर दिया है। साथ ही बीईओ को आरोपों के आधार पर जांच करते हुए एक हफ्ते के भीतर जांच आख्या उपलब्ध करने के निर्देश दिए हैं। वहीं बीईओ विवेक पंवार ने प्रधानाध्यापक को एक हफ्ते के भीतर पक्ष रखने को कहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 15, 2025, 15:55 IST
Pauri News: जूनियर हाईस्कूल मरोड़ा के प्रधानाध्यापक निलंबित #JuniorHighSchoolMarora'sHeadmasterSuspended #SubahSamachar
