Navpancham Rajyog 2025: गुरु और राहु की अद्भुत युति से इन राशियों को मिलेगी अपार सफलता

Navpancham Rajyog 2025: वैदिक ज्योतिष में ग्रहों की स्थिति और उनकी युति का जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ता है। 2025 में गुरु बृहस्पति और राहु के राशि परिवर्तन से एक खास राजयोग बन रहा है, जिसे नवपंचम राजयोग कहा जाता है। यह राजयोग विशेष रूप से तीन राशियों के जातकों के लिए अत्यंत लाभकारी साबित हो सकता है। 14 मई को रात 11:20 बजे गुरु बृहस्पति वृषभ राशि से निकलकर मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे, वहीं 18 मई को राहु कुंभ राशि में प्रवेश कर जाएंगे। इस संयोजन से दोनों ग्रहों की युति नवपंचम राजयोग का निर्माण कर रही है, जो खासकर इन तीन राशियों के लिए लाभकारी साबित हो सकती है। Ganga Saptami 2025:कब है गंगा सप्तमी जानें तिथि, शुभ मुहूर्त और महत्व गुरु बृहस्पति का मिथुन राशि में आना और राहु का कुंभ राशि में प्रवेश, दोनों मिलकर इस विशेष राजयोग का निर्माण कर रहे हैं। हालांकि, राहु को सामान्यत: पापी ग्रह माना जाता है, लेकिन जब वह गुरु के साथ युति करते हैं, तो यह लाभकारी साबित हो सकता है। इस युति का प्रभाव खासतौर पर उन जातकों पर पड़ेगा जिनकी राशियों में गुरु और राहु के इस संयोग का प्रभाव सीधा पड़ेगा। आइए जानते हैं कौन सी राशियां हैं, जिनके जीवन में इस राजयोग के चलते खुशहाली और समृद्धि आ सकती है। Shanivar Upay:शमी के पत्तों से करें शनि दोष निवारण, मिलेगी आर्थिक उन्नति और लाभ

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 19, 2025, 12:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Navpancham Rajyog 2025: गुरु और राहु की अद्भुत युति से इन राशियों को मिलेगी अपार सफलता #Predictions #National #NavpanchamRajyog #JupiterAndRahuConjunction #AstrologicalProsperity #WealthAndSuccess #PlanetaryAlignments #ZodiacPredictions #AstrologyAndWealth #RahuAndJupiterTransit #SubahSamachar