Guru Garh: गुरु ग्रह की कमजोर स्थिति बन सकती है, काम में असफलता मिलने का कारण
कुंडली में ग्रहों की स्थितियों के आधार पर व्यक्ति के जीवन में सुख, दुख, उतार-चढ़ाव समेत जीवन के कई पहलुओं पर प्रभाव रहता है। कुंडली में व्यक्ति के जीवन से संबंधित कई ग्रह मौजूद होते हैं। जिससे सफलता और असफलताएं तय होती हैं। वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हर एक व्यक्ति के जीवन पर ग्रहों और नक्षत्रों का विशेष महत्व होता है। ग्रह व्यक्ति के जीवन पर गहरा प्रभाव डालते हैं। जिस समय किसी जातक का जन्म होता है उसी समय व्यक्ति की कुंडली का निर्माण ग्रहों की चाल के आधार पर तय हो जाता है। अगर कुंडली में ग्रहों की स्थिति कमजोर है तो व्यक्ति को सफलता मिलने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वहीं इसके उलट अगर कुंडली में ग्रह मजबूत स्थिति में हो तो व्यक्ति खूब तरक्की करता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 26, 2025, 16:10 IST
Guru Garh: गुरु ग्रह की कमजोर स्थिति बन सकती है, काम में असफलता मिलने का कारण #Predictions #National #GuruGarhUpay #JupiterPlanet #SaturnPlanet #NorthLunarNode #MercuryPlanet #SubahSamachar
