US: बोइंग को आपराधिक केस से राहत की तैयारी, 346 मौतों वाले हादसे में होगा 1.1 अरब डॉलर का समझौता
अमेरिकी न्याय विभागविमान निर्माता कंपनी बोइंग को बड़ी राहत देने की तैयारी में है। इसके तहतअमेरिकी न्याय विभाग और विमान निर्माता कंपनी बोइंग के बीच एक समझौता होने जा रहा है, जिससे कंपनी पर चल रहा आपराधिक मुकदमा खत्म हो सकता है। बता दें कियह मामला बोइंग 737 मैक्स विमान से जुड़ा है, जिनके दो भीषण हादसों में 2018 और 2019 में कुल 346 लोगों की मौत हुई थी। ये भी पढ़ें:-US Nuclear Energy: ट्रंप ने परमाणु ऊर्जा को बढ़ाने के फैसले पर दस्तखत किए; कहा- अमेरिका बहुत बड़े पैमाने पर 1.1 अरब डॉलर से अधिकका होगा समझौता इस मामले में कोर्ट में दाखिल दस्तावेजों के मुताबिक, इस सैद्धांतिक समझौतेके तहत बोइंग को 1.1 अरब डॉलर से अधिक की रकम चुकानी होगी और सुरक्षा व निगरानी में निवेश करना होगा। इसके बदले में न्याय विभाग कंपनी पर आपराधिक केस वापस ले लेगा। हालांकि, यह समझौता अभी अंतिम रूप में नहीं पहुंचा है। ये भी पढ़ें:-India-Pakistan Tension: परमाणु हथियार पाक में सुरक्षित भारत ने उठाई निगरानी की मांग तो पड़ोसी ने दी ये दलील क्या कहना है अमेरिकी न्याय विभाग का वहीं इस मामले मेंन्याय विभाग ने कहा है कि यह समझौता बोइंग से तत्काल जवाबदेही सुनिश्चित करता है और मुकदमे की अनिश्चितताओं से बचाता है।लेकिन इस फैसले का कई पीड़ित परिवारों ने विरोध किया है। जहांपीड़ितों के वकील पॉल कैसेल ने कहा कि यह केस खत्म करना उन 346 लोगों की याद का अपमान होगा, जिनकी जान बोइंग की झूठी बातों और लापरवाही के कारण गई। गौरतलब है कि इंडोनेशिया और इथियोपिया में पांच महीने के भीतर दो बोइंग 737 मैक्स विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गए थे। पीड़ितों के परिवार लंबे समय से सार्वजनिक सुनवाई और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 24, 2025, 04:14 IST
US: बोइंग को आपराधिक केस से राहत की तैयारी, 346 मौतों वाले हादसे में होगा 1.1 अरब डॉलर का समझौता #World #International #UsJusticeDepartment #Boeing #737MaxAccident #CriminalCase #DonaldTrump #SubahSamachar