जस्टिन बाल्डोनी ने ब्लेक लाइवली से की प्राइवेट बातचीत? निजी अंग पर अभद्र टिप्पणी; अदालत में तेज हुई कानूनी जंग

हॉलीवुड सेलेब्स जस्टिन बाल्डोनी और एक्ट्रेस ब्लेक लाइवली के बीच चल रहा विवाद अब एक नए मोड़ पर पहुंच गया है। हाल ही में सामने आए कोर्ट दस्तावेजों ने इस मामले को और गंभीर बना दिया है। दोनों के बीच 2022 में हुई एक निजी बातचीत अब कानून के दायरे में जांच का विषय बन चुकी है। दरअसल जस्टिन पर आरोप है कि उन्होंने ब्लेक से बात करते हुए अशलील टिप्पणी की है। गर्भवती ब्लेक लाइवली के घर हुई थी बातचीत दस्तावेजों के मुताबिक दिसंबर 2022 में जस्टिन बाल्डोनी न्यूयॉर्क स्थित ब्लेक लाइवली के घर गए थे। उस समय अभिनेत्री प्रेग्नेंट थीं। बताया गया है कि इसी मुलाकात के दौरान एक ऐसी निजी बात हुई, जिसने पूरे मामले को विवादों के घेरे में ला दिया। जांच के दौरान दिए गए बयान में जस्टिन बाल्डोनी ने स्वीकार किया कि मुलाकात के दौरान बातचीत का रुख अचानक निजी विषयों की ओर मुड़ गया था। उन्होंने यह भी कहा कि ब्लेक ने सीधे तौर पर उनसे कोई निजी सवाल नहीं पूछा, लेकिन बातचीत के दौरान उन्होंने खुद अपने निजी अंग को लेकर एक बात साझा कर दी। अदालत में वकील ने जब पूछा कि यह चर्चा कैसे और किस माहौल में हुई, तो बाल्डोनी ने बताया कि कमरे में लगातार लोग आते-जाते रहे। उनके अनुसार, 'कमरे में ब्लेक के पति रयान रेनॉल्ड्स भी आते-जाते रहे, दो नैनीज़ वहां थीं, स्टाफ और असिस्टेंट इधर-उधर काम में लगे थे। बातचीत एक व्यस्त माहौल में हुई।' यह खबर भी पढ़ें:Bigg Boss 19:फिनाले से पहले बढ़ी हलचल, विकिपीडिया ने पहले ही सुना दिया फैसला; वोटिंग ट्रेंड में आया ट्विस्ट ब्लेक लाइवली के आरोप कोर्ट में दाखिल ब्लेक लाइवली के नए दस्तावेजों में कहा गया है कि इस बातचीत ने उन्हें गहरा असहज किया। अभिनेत्री का दावा है कि जस्टिन बाल्डोनी के कुछ निजी बयानों और व्यवहार ने उन्हें सेट पर भी असुविधा महसूस कराई थी। वह इस पूरे मामले को महज “छोटी बात” मानने को तैयार नहीं हैं और चाहती हैं कि इसकी विधिवत सुनवाई हो। उनके वकीलों ने अदालत को बताया कि यह मामला केवल एक साधारण बातचीत का नहीं बल्कि एक पेशेवर माहौल में महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और व्यवहार के मुद्दे का है। इसलिए इसे गंभीरता से सुनना जरूरी है। जस्टिन बाल्डोनी का पक्ष दूसरी ओर जस्टिन बाल्डोनी की कानूनी टीम ने अदालत में एक याचिका दाखिल कर यह मामला खारिज करने की मांग की है। उनका कहना है कि आरोप बढ़ा-चढ़ाकर पेश किए जा रहे हैं। जस्टिन का दावा है कि उन्होंने किसी भी स्थिति में अनुपयुक्त व्यवहार नहीं किया और वह अदालत में अपना पक्ष साफ तरीके से रखने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उनके वकील ने कहा, 'जस्टिन चाहते हैं कि सच सबके सामने आए। वह जानते हैं कि उन्होंने क्या किया है और क्या नहीं किया। वह अदालत में अपनी बात रखने के लिए तैयार हैं।' मार्च 2026 में ट्रायल की तैयारी ब्लेक लाइवली की टीम चाहती है कि यह केस सीधे ट्रायल तक जाए, जबकि जस्टिन इसे खारिज करवाना चाहते हैं। मामले पर अंतिम फैसला मार्च 2026 में होने वाले ट्रायल से पहले लिया जाएगा। इस विवाद ने हॉलीवुड में प्राइवेसी, कार्यस्थल पर व्यवहार और व्यक्तिगत सीमाओं को लेकर एक बार फिर बहस छेड़ दी है। दोनों ही सेलेब्रिटी अपने-अपने स्तर पर बातें रख रहे हैं, लेकिन सच क्या है- यह अदालत ही तय करेगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 06, 2025, 14:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




जस्टिन बाल्डोनी ने ब्लेक लाइवली से की प्राइवेट बातचीत? निजी अंग पर अभद्र टिप्पणी; अदालत में तेज हुई कानूनी जंग #Hollywood #Entertainment #National #JustinBaldoni #BlakeLively #RyanReynolds #HollywoodControversy #CourtDocuments #LegalBattle #Deposition #SubahSamachar