Kangra News: ज्वालामुखी विद्युत मंडल को बारिश में 1.5 करोड़ का नुकसान
ज्वालामुखी (कांगड़ा)। क्षेत्र में लगातार हो रही भारी बरसात ने बिजली व्यवस्था की कमर तोड़ दी है। विद्युत मंडल ज्वालामुखी के अधिशासी अभियंता करणवीर सिंह पटियाल ने बताया कि अब तक बोर्ड को लगभग 1.5 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है। बरसात के कारण 33 केवी, एचटी लाइनों सहित जल शक्ति विभाग की स्कीमें क्षतिग्रस्त हुई हैं। अधवाणी में दरिया किनारे स्थित विभाग की कुछ योजनाएं पूरी तरह जलमग्न हो गई हैं। वहीं, सब-स्टेशन में लैंडस्लाइड से भारी नुकसान पहुंचा। हालांकि वैकल्पिक व्यवस्थाओं के जरिये लोगों के घरों तक बिजली पहुंचा दी है। शांतला, मझीन और खुंडियां सब-स्टेशन भी प्रभावित हुए हैं। खुंडिया में सुरानी को जाने वाली 33 केवी लाइन व 11 केवी लाइन डैमेज हुई है। इन्हें फिलहाल अस्थायी रूप से जोड़ा गया है लेकिन पूरी तरह बहाली कि कोशिश जारी है। अधवाणी क्षेत्र की जल शक्ति विभाग को स्कीमों को पूरी तरह रीस्टोर करने में एक माह तक का समय लग सकता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 04, 2025, 17:33 IST
Kangra News: ज्वालामुखी विद्युत मंडल को बारिश में 1.5 करोड़ का नुकसान #KangraNews #KangraTodayNews #KangraUpdate #News #Breaking #SubahSamachar