Gonda News: मुंडेरवा पहुंची ज्योति कलश रथयात्रा, हुआ स्वागत

करनैलगंज। हरिद्वार से निकली गायत्री परिवार की ज्योति कलश रथयात्रा मंगलवार शाम करनैलगंज के ग्राम मुंडेरवा पहुंची। यहां श्रद्धालुओं ने पूरे उत्साह और श्रद्धा से यात्रा का स्वागत किया। मुंडेरवा से यात्रा आगे बढ़कर करनैलगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने पहुंची, जहां समाजसेवियों और श्रद्धालुओं ने माल्यार्पण कर ज्योति कलश की आरती की। मुकेश वैश्य, बृजेंद्र सिंह, डॉ. अश्वनी गुप्ता, आशुतोष दुबे, दीपक शुक्ला, शेष कुमार पांडेय और हरिनाथ योगी सहित अन्य लोगों ने भाग लिया। सभी ने इस ऐतिहासिक यात्रा को धर्म और संस्कृति की संजीवनी बताया। इसके बाद नगर के सर्वामाई थान, गुरुद्वारा, सदर बाजार और मौर्य नगर चौराहे पर यात्रा का भव्य स्वागत हुआ। घंटाघर चौराहा स्थित शिव मंदिर पर अशोक सिंहानिया, डॉ. रतन कुमार शुक्ला, राकेश कुमार, स्वामी दयाल सहित अन्य लोगों ने स्वागत किया। गाड़ी बाजार शिव मंदिर में महिला मंडल द्वारा विशेष दीपयज्ञ का आयोजन किया गया। इसमें भारी संख्या में महिला, पुरुष व बच्चों ने हिस्सा लिया। बुधवार को परसपुर के त्योरासी में रथयात्रा पहुंची। गायत्री मंदिर के पुजारी तिलकराम तिवारी, पारसनाथ तिवारी, बाल गोपाल वैश्य, सुशीला सिंह, जितेंद्र, ज्वाला प्रसाद तिवारी, सोनू मिश्रा, नवीन वैश्य शामिल रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 27, 2025, 23:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Gonda News: मुंडेरवा पहुंची ज्योति कलश रथयात्रा, हुआ स्वागत #JyotiKalashRathYatraReachedMunderaAndWasWelcomed #SubahSamachar