Delhi News: भोजपुरी सांस्कृतिक संध्या पर ज्योति माही ने बांधा समां

भोजपुरी सांस्कृतिक संध्या पर ज्योति माही ने बांधा समांग्रेटर नोएडा। एनटीपीसी दादरी की पूर्वांचल सेवा समिति की ओर से छठ पूजा महोत्सव के उपलक्ष्य में टाउनशिप के ओपन एयर थिएटर में हिंदी-भोजपुरी सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ चंद्रमौली काशिना, कार्यकारी निदेशक, एनटीपीसी दादरी ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया।समिति के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रभारी एवं उपाध्यक्ष अमर कांत सिंह ने बताया, मुंबई से पधारी प्रसिद्ध हिंदी-भोजपुरी गायिका ज्योति माही ने अपनी मधुर प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने गोरिया चांद के अंजोरिया, काहे नथिया गढ़बला उधार सैयां जी, राम जी से पूछे जनकपुर के नार, सैयां मिले लइकइयां मैं का करूं और पग पग लिए जाए तोहरी बलइया जैसे लोकप्रिय गीत प्रस्तुत कर देर रात तक श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।कार्यक्रम को सफल बनाने में अनिल शर्मा, एनआर प्रजापति, मुकेश कुमार, अशोक चौरसिया, विजय शंकर भारती, अनिल कुमार सिंह, जंग बहादुर सिंह, अविनाश पाठक, राकेश कुमार, मंजीत कुमार, चंदन भारती और कुमार गौरव आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 05, 2025, 14:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi News: भोजपुरी सांस्कृतिक संध्या पर ज्योति माही ने बांधा समां #JyotiMahiEnthralledTheAudienceAtTheBhojpuriCulturalEvening. #SubahSamachar