ज्योति मल्होत्रा जासूसी केस: हिसार कोर्ट में हुई यूट्यूबर की फिजिकल पेशी, चार्जशीट का इंतजार
पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की सोमवार को कोर्ट में पेशी हुई। ज्योति मल्होत्रा को करीब 10 बजे अदालत परिसर में लाया गया। दोपहर 12 बजकर 25 मिनट पर पुलिस की गाड़ी ज्योति को बाहर लेकर निकली। रिमांड पूरा होने के बाद पहली बार ज्योति को कोर्ट में फिजिकल तौर पर पेश किया गया। इस दौरान ज्योति को चार्जशीट की प्रति सौंपे जाने की भी संभावना है। इससे पहले 7 बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये हुई पेशी ज्योति के वकील कुमार मुकेश ने बताया कि ज्योति की गिरफ्तारी के 90वें दिन बीते 14 अगस्त को एसआईटी ने चार्जशीट दाखिल की थी। पुलिस की एसआईटी ने जांच पूरी करने के बाद 14 अगस्त को चार्जशीट दाखिल की। करीब 2500 पेज की चार्जशीट बताई जा रही है। हमें अभी इस चार्जशीट की प्रति नहीं मिली है। उम्मीद है कि 25 अगस्त को ज्योति की फिजिकल पेशी के दौरान उसे प्रति दी जाएगी। चार्जशीट की प्रति मिलने के बाद ही इसका अध्ययन कर जवाब देंगे। चार्जशीट पढ़ने के बाद ही कोर्ट में जमानत याचिका दायर करेंगे। फिलहाल यह मामला जेएमआईसी कोर्ट में चल रहा था। एसआईटी ने तीन महीने खंगाले रिकॉर्ड 16 मई 2025 को ज्योति को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में एसपी शशांक कुमार सावन ने एसआईटी का गठन किया था। डीएसपी सुनील कुमार के नेतृत्व में बनी एसआईटी में इंस्पेक्टर निर्मला, साइबर सेल इंचार्ज अमित, स्पेशल स्टाफ से एसआई सतपाल शामिल रहे। एसआईटी ने 3 महीने तक जांच के बाद चार्जशीट तैयार कर कोर्ट में दाखिल की है। चार्जशीट के बाद एसआईटी की ओर से पूरक चार्जशीट भी देने की तैयारी चल रही है। ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के लिए जासूसी मामला: ISI महिला एजेंट के संपर्क में था देवेंद्र, पुलिस पूछताछ में हुए कई खुलासे
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 25, 2025, 12:48 IST
ज्योति मल्होत्रा जासूसी केस: हिसार कोर्ट में हुई यूट्यूबर की फिजिकल पेशी, चार्जशीट का इंतजार #CityStates #Hisar #Haryana #SpyCaseHisar #JyotiMalhotraInCourt #HisarNews #SubahSamachar