Jyoti Singh vs Pawan Singh: भोजपुरी स्टार के हर आरोप पर बोले उनके ससुर रामबाबू सिंह, लगाए आरोप।

पवन सिंह vs ज्योति सिंह के रोजाना वार पलटवार के बाद अब पवन सिंह के ससुर भी कूद पड़े हैं। पति-पत्नी के बाद अब ज्योति सिंह के पिता ने बयान दिया है और अपने दामाद को झूठ का पुलिंदा बताया है। ज्योति सिंह पर चुनाव लड़ने की लालच के आरोप लगे तो पिता ने बेटी का बचाव किया और कई खुलासे किए। इससे पहलेभोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने इस बार करवा चौथ पर जो किया, उसने सोशल मीडिया पर सबका ध्यान खींच लिया. दरअसल, ज्योति ने न सिर्फ इंस्टाग्राम पर करवा चौथ की बधाई दी बल्कि खुद भी पति पवन सिंह के नाम का व्रत रखा. जबकि हाल ही में दोनों के रिश्ते कानूनी विवादों में घिरे हैं और एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लग चुके हैं. ऐसे में ज्योति का ये कदम लोगों में उत्सुकता और चर्चाओं का विषय बन गया है. ज्योति सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया जिसमें वे लाल जोड़े में सजी दिखाई दीं. हाथों में करवा चौथ की थाली लिए उन्होंने पहले चांद को अर्घ्य दिया और फिर पानी पीकर व्रत तोड़ा. वीडियो में उनकी मुस्कुराहट और पारंपरिक साज-सज्जा देख कई यूजर्स ने इसे ड्रामा बताते हुए ट्रोल भी किया.पिछले कई महीनों से पवन सिंह और ज्योति सिंह का रिश्ता सुर्खियों में बना हुआ है. ज्योति ने पति पवन पर कई गंभीर आरोप लगाए थे, जिसके बाद यह विवाद मीडिया में खूब उछला. पवन सिंह ने भी आरोपों को खारिज करते हुए अपनी सफाई दी थी. अब जब सबको लग रहा था कि दोनों का रिश्ता पूरी तरह टूट चुका है, तभी ज्योति की इस पोस्ट ने एक बार फिर सबका ध्यान खींच लिया. ज्योति ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो साझा की जिसमें वे हाथ जोड़े खड़ी नजर आ रही हैं. तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा – “सभी माताओं एवं बहनों को करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं!!” लेकिन जो बात सबसे ज्यादा चौंकाने वाली थी, वह यह कि इस पोस्ट में ज्योति के नाम के नीचे अब भी पवन सिंह लिखा हुआ था. लोगों ने तुरंत नोटिस किया कि कानूनी विवादों के बावजूद उन्होंने पति का नाम नहीं हटाया है.वहीं शुक्रवार को जनसुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर से मिलीं, और चर्चा है कि वे जनसुराज के टिकट पर चुनाव लड़ सकती हैं। ज्योति सिंह ने जनसुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर से मिलकर उन्होंने कहा कि मेरे साथ अन्याय हुआ है। अब आप ही मुझे इंसाफ दिलाईए। जिसके बाद प्रशांत किशोर ने उनको ढाढस बढ़ाते हुए कहा कि आपके अन्याय का बदला लिया जाएगा। प्रशांत किशोर ने भोजपुरी गायक-अभिनेता पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह को टिकट देने के सवाल पर कहा कि दो साल पहले ज्योति सिंह अपने कुछ साथियों के साथ उनसे मिली थीं। उस समय सिर्फ परिचय के तौर पर बात हुई थी। प्रशांत किशोर ने कहा, "ये आपका पारिवारिक मामला है और इस मामले में कुछ बोलना मेरा उचित नहीं होगा हम किसी के पारिवारिक या व्यक्तिगत मामले में नहीं पड़ते और टिकट की बात है तो किसी एक व्यक्ति के लिए नियम बदले नहीं जाएंगे।" आरा विधानसभा सीट से जनसुराज पार्टी का उम्मीदवार पहले ही घोषित है - डॉ. विजय गुप्ता। प्रशांत किशोर ने स्पष्ट किया कि डॉ. विजय गुप्ता के नाम में कोई परिवर्तन की गुंजाइश नहीं है। उन्होंने कहा कि पार्टी किसी एक व्यक्ति के लिए अपने नियम नहीं बदलती। पवन सिंह, जो बीजेपी में शामिल हैं और बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में थे, उनके टिकट पर अब खतरा मंडरा रहा है।ज्योति सिंह ने सार्वजनिक रूप से आरोप लगाया है कि पवन सिंह उन्हें पत्नी के रूप में स्वीकार नहीं करते, और इसी वजह से वे चुनाव लड़ने की सोच रही हैं। उन्होंने कहा था, "अगर पवन मुझे पत्नी के रूप में स्वीकार करते हैं तो मैं चुनाव नहीं लड़ूंगी"।पवन सिंह ने कहा है कि ज्योति चुनाव लड़ने का दबाव बना रही थीं, लेकिन टिकट दिलवाना उनके बस की बात नहीं। बता दें कि पवन सिंह को केंद्र सरकार से Y+ श्रेणी की सुरक्षा मिली है, जो उनके चुनावी माहौल और संभावित खतरों को देखते हुए है।पवन सिंह की लोकप्रियता और स्टार पावर पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है, खासकर महिला वोटरों के बीच इस विवाद का क्या असर पड़ सकता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 12, 2025, 13:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jyoti Singh vs Pawan Singh: भोजपुरी स्टार के हर आरोप पर बोले उनके ससुर रामबाबू सिंह, लगाए आरोप। #IndiaNews #National #Pawansingh #Jyotisingh #Pkmeeting #Pawansinghvsjyotisingh #Biharelection2025 #Amarujala #Bhojpuristar #Electionupdate #Biharpolitics #Pawansinghnews #SubahSamachar