Jyotish Mahakumbh Live:जब बनती है कुंड़ली, तय हो जाता है जीवन का आधार-आचार्य आनंद, डॉ. संजीव श्रीवास्तव

Jyotish Maha Kumbh Mahotsav 2025: ज्योतिषियों के बीच होने वाली चर्चा में भविष्य की कई दिलचस्प और रहस्यमय घटनाओं का खुलासा होगा। ज्योतिषीय गणनाओं के माध्यम से वे यह बताएंगे कि वर्ष 2025 देश और दुनिया पर किस प्रकार का प्रभाव डालेगा। महाकुंभ के दौरान, लोग अपने और अपने प्रियजनों के भविष्यफल के बारे में मुफ्त में परामर्श प्राप्त कर सकेंगे। ज्योतिष शास्त्र के अद्भुत विज्ञान और उसकी गहराई पर सार्थक चर्चा करना और इसे ज्योतिष में रुचि रखने वालों तक पहुंचाना इस महोत्सव का मुख्य उद्देश्य है। अमर उजाला और इसके सहयोगी उपक्रम जीवांजलि तथा माय ज्योतिष द्वारा आयोजित इस महोत्सव में ज्योतिष शास्त्र के विशेषज्ञ एकत्रित होंगे और विभिन्न विषयों पर चर्चा करेंगे। महोत्सव की शुरुआत महाकुंभ नगर के सेक्टर-2 में काली सड़क पर स्थित मीडिया सेंटर में सुबह 9:30 बजे होगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 25, 2025, 01:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jyotish Mahakumbh Live:जब बनती है कुंड़ली, तय हो जाता है जीवन का आधार-आचार्य आनंद, डॉ. संजीव श्रीवास्तव #Predictions #National #JyotishMahakumbh2025 #JyotishMahakumbhMahotsav #JyotishMahotsavLive #JyotishMahotsav2025 #JyotishMahotsavPrayagraj #JyotishMahotsavTriveniSangam #JyotishMahotsavAddressPrayagraj #JyotishMahotsavDatePrayagraj #SubahSamachar