Kaal Bhairav Jayanti 2025: काल भैरव जयंती आज, भैरव बाबा को प्रसन्न करने के लिए चढ़ाएं उनके प्रिय भोग
Kaal Bhairav Jayanti 2025 Bhog: हिंदू धर्म में काल भैरव जयंती का विशेष महत्व है। यह पर्व भगवान शिव के उग्र और रौद्र स्वरूप की उपासना का दिन माना जाता है। इस वर्ष काल भैरव जयंती 12 नवंबर 2025, बुधवार को मनाई जाएगी। मान्यता है कि इस दिन यदि श्रद्धा से काल भैरव की पूजा कर उन्हें प्रिय चीजों का भोग अर्पित करने से व्यक्ति के जीवन से सभी तरह के दोष, भय, ऋण और नकारात्मकता समाप्त हो जाती है। शास्त्रों के अनुसार मार्गशीर्ष के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को भगवान शिव ने अपने एक तेजस्वी और रक्षक स्वरूप के रूप में काल भैरव का प्राकट्य किया था। तभी से इस दिन को काल भैरव अष्टमी या भैरव जयंती कहा जाता है। इस शुभ अवसर पर भैरव बाबा को उनकी प्रिय वस्तुओं का भोग लगाना अत्यंत फलदायी माना गया है। आइए जानते हैं, कौन-कौन से भोग काल भैरव को अति प्रिय हैं Vivah Panchami 2025:विवाह पंचमी कब है, जानिए इस दिन लोग क्यों नहीं करते हैं शादी
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 11, 2025, 14:24 IST
Kaal Bhairav Jayanti 2025: काल भैरव जयंती आज, भैरव बाबा को प्रसन्न करने के लिए चढ़ाएं उनके प्रिय भोग #Festivals #National #KaalBhairav #BhairavAshtami #LordShiva #KaalBhairavJayanti2025 #SubahSamachar
