कबड्डी प्रतियोगिता: बालिका फाइनल में मैच किसान पीजी कॉलेज और बालक में स्टेडियम ब्लू की टीम ने मारी बाजी

ददरी मेला के खेल मैदान में बृहस्पतिवार को आयोजित बालक व बालिका की कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। फाइनल मैच में बालिका की किसान पीजी कॉलेज व बालक की स्टेडियम ब्लू की टीम ने बाजी मारी। जिला प्रशासन की तरफ से आयोजित प्रतियोगिता में बालिकाओं की पांच टीमों जूनियर हाईस्कूल बघौली , किसान पीजी कालेज रक्सा, मंगल पाण्डेय इंटर कॉलेज नगवा, राम सिहासन पीजी कॉलेज नगपुरा, स्टेडियम रेड एवं स्टेडियम ब्लू के बीच लीग कम नाक आउट आधार पर मैच खेला गया। प्रथम सेमीफाइनल मैच जूनियर हाईस्कूल बघौली वनाम स्टेडियम रेड में बघौली 18 एवं स्टेडियम 20 तथा दूसरे सेमीफाइनल किसान पीजी कॉलेज रक्सा और राम सिहासन पीजी कॉलेज नगपुरा के बीच हुआ। इसमें किसान पीजी कॉलेज 18 और राम सिहासन पीजी कॉलेज 11 अंक बनाए। फाइनल मैच स्टेडियम रेड एवं किसान पीजी कॉलेज रक्सा के बीच खेला गया, जिसमें किसान पीजी कॉलेज 17 अंक बनाकर विजेता और बलिया स्टेडियम 14 अंक बनाकर उप विजेता बनी। इसी क्रम में पुरुषों के कबड्डी प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों महाकाल क्लब टेकार, श्रीरामपुर मोहन छपरा, 82 बुल्स, सोनाडीह बेल्थरा रोड ,बघौली, महावीर क्लब महावीर घाट, आईडी क्लब गढ़वार, युवा स्पोर्टिंग क्लब द्वाबा, एसके इंडिया स्पोर्ट्स बलिया, रफ्तार क्लब बहेरी, डीबीके क्लब बलिया, स्टेडियम रेड बलिया, स्टेडियम ब्लू, एकता क्लब बहेरी ,बलिया क्लब बलिया, तथा नरही क्लब ने प्रतिभाग किया। जिसमें प्रथम सेमी फाइनल में स्टेडियम ब्लू 19, महाकाल क्लब 3, दूसरा सेमी फाइनल मैच नरही क्लब 15 और बैरिया क्लब 6 पर छूटा। जिसके आधार पर फाइनल मैच में स्टेडियम ब्लू 8 अंक बनाकर विजेता और नरही क्लब ने 3 अंक बनाकर उपविजेता होने का गौरव प्राप्त किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 13, 2025, 16:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




कबड्डी प्रतियोगिता: बालिका फाइनल में मैच किसान पीजी कॉलेज और बालक में स्टेडियम ब्लू की टीम ने मारी बाजी #CityStates #Ballia #Varanasi #BalliaNews #BalliaLatestNews #SportsNews #SubahSamachar