Una News: टक्का और मंदली के बीच होगा कबड्डी का फाइनल

सेमीफाइनल में टक्का और मंदली की टीमें रहीं विजेतातीसरे स्थान के लिए हुए मुकाबले में थानाकलां टीम का दबदबासंवाद न्यूज एजेंसी बंगाणा (ऊना)। सांसद खेल महाकुंभ के तहत आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में रोमांच चरम पर पहुंच गया है। प्रतियोगिता के दौरान डोहगी, टक्का, मंदली और थानाकलां टीमों के बीच जबरदस्त मुकाबले देखने को मिले। सांसद खेल महाकुंभ के कुटलैहड़ प्रभारी राजेंद्र रिंकू ने बताया कि प्रतियोगिता के शुरुआती मुकाबले में डोहगी और टक्का टीम के बीच ज़ोरदार टक्कर हुई। टक्का की टीम ने अपनी ताकत और रणनीति के दम पर डोहगी टीम को हराकर शानदार जीत दर्ज की। मंदली और थानाकलां के बीच खेले गए दूसरे मुकाबले में मंदली की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए थानाकलां को हराया। रिंकू ने बताया कि तीसरे स्थान के लिए डोहगी और थानाकलां टीम के बीच हुए मुकाबले में थानाकलां की टीम ने जोरदार वापसी की। थानाकलां ने डोहगी को हराकर तीसरा स्थान हासिल किया। फाइनल मुकाबले में अब टक्का और मंदली की टीमें आमने-सामने होंगी। फाइनल मैच 25 जनवरी को थानाकलां में खेला जाएगा। प्रतियोगिता के आयोजक राजेंद्र रिंकू ने बताया कि ऐसे आयोजन खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा और खेल की भावना को भी बढ़ावा देते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2025, 17:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: टक्का और मंदली के बीच होगा कबड्डी का फाइनल #KabaddiFinalWillBeBetweenTakkaAndMandali #SubahSamachar