Kullu News: विवेकानंद-टैगोर हाउस के बीच होगा कबड्डी का फाइनल

आईटीआई के मैदान में दमखम दिखाएंगे प्रशिक्षु खिलाडीसंवाद न्यूज एजेंसीभुंतर (कुल्लू)। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शमशी में छात्र वर्ग की इंटर ट्रेड खेलकूद प्रतियोगिता के तीसरे दिन मंगलवार को रोमांचक मैच खेले गए। बास्केटबॉल में टीम-बी ने टीम-ए को 44-16 से हराया। वहीं, टीम-बी ने टीम-सी को 56-35 से हराकर बास्केटबॉल का खिताब भी अपने नाम किया। खो-खो प्रतियोगिता में पंडित जवाहर लाल नेहरू हाउस ने महात्मा गांधी हाउस को 14-01 और 04-00 से हराकर फाइनल में अपना स्थान सुनिश्चित किया। इसके अलावा कबड्डी प्रतियोगिता में स्वामी विवेकानंद हाउस ने जवाहर लाल नेहरू हाउस को 44-37 से हराया। रविंद्र नाथ टैगोर हाउस ने सुभाष चंद्र बोस हाउस को हराकर जीत अपने नाम दर्ज करवाई। हालांकि कबड्डी का फाइनल मुकाबला स्वामी विवेकानंद हाउस और रविंद्र नाथ टैगोर हाउस के बीच खेला जाएगा। वॉलीबाल प्रतियोगिता में अटल बिहारी वाजपेयी हाउस ने भगत सिंह हाउस को पहले सेट में 25-12 और दूसरे सेट में 25-16 से जीत हासिल कर फाइनल में प्रवेश किया। पंडित जवाहर लाल नेहरू हाउस ने रविंद्र नाथ टैगोर हाउस को पहले सेट में 25-19 और दूसरे सेट में 25-21 से जीतकर फाइनल में प्रवेश किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 01, 2025, 18:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kullu News: विवेकानंद-टैगोर हाउस के बीच होगा कबड्डी का फाइनल #KabaddiFinalWillBeBetweenVivekanandaAndTagoreHouse #SubahSamachar