कबीरधाम : कवर्धा में अनोखा प्रदर्शन, NSUI और कांग्रेस ने निकाली शव यात्रा, रोते-बिलखते दिखे कार्यकर्ता

आज शनिवार को कवर्धा में NSUI व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अनोखा प्रदर्शन किया है। इनके कार्यकता ने शहर में शव यात्रा निकाली। इस दौरान ये रोते-बिलखते दिखाई दिए। दरअसल, प्रदेश व जिले में बढ़ती बेरोजगारी, अपराध और अन्य जनविरोधी नीतियों को लेकर प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन में एनएसयूआई के जिला प्रभारी आदित्य नारंग समेत जिले की टीम मौजूद थी। जिलाध्यक्ष शितेष चंद्रवंशी ने कहा कि सरकार शिक्षक भर्ती में वादाखिलाफी, शराब दुकानों का चालू रहना और स्कूल बंद करना, धार्मिक आस्था के साथ खिलवाड़, धान घोटाला, बिजली दरों में बढ़ोतरी जैसी नीतियों के जरिए युवाओं और आम जनता को प्रभावित कर रही है। जिले में भाजपा सरकार की नीतियों और जिले सहित प्रदेश में बढ़ते अपराध के विरोध में अनोखा प्रदर्शन किया है। विरोध दर्ज कराने के लिए कांग्रेस कार्यालय से भाजपा सरकार की प्रतीकात्मक शव यात्रा निकाली गई। यह शव यात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए जय स्तंभ चौक पहुंची, जहां भाजपा सरकार का पुतला दहन किया। इस दौरान एनएसयूआई व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पुतला दहन के दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हल्की झूमाझटकी की स्थिति बन गई थी। हालांकि पुलिस की समझाइश बाद स्थिति ठीक हो गई व प्रदर्शन खत्म हुआ।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 17, 2026, 18:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
City states Kabirdham



कबीरधाम : कवर्धा में अनोखा प्रदर्शन, NSUI और कांग्रेस ने निकाली शव यात्रा, रोते-बिलखते दिखे कार्यकर्ता #CityStates #Kabirdham #SubahSamachar