Kailash Kher: कैलाश के 'भारतीय सेना' को 24 घंटे में मिले इतने व्यूज, गाने में अमित शाह-राजनाथ सिंह की भी आवाज

भारतीय संगीत जगत में अपनी अनोखी आवाज और देशभक्ति से भरे गीतों के लिए मशहूर गायक पद्मश्री कैलाश खेर का एक और गाना आया है जो दर्शकों को पसंद आ रहा है। भारतीय सेना के शौर्य और ताकत को दिखाते इस गीत में कैलाश अपने चिर-परिचित अंदाज में नजर आ रहे हैं। भारतीय थलसेना, वायुसेना और नौसेना के शौर्य को समर्पित एक खास एंथम तैयार किया है। राजनाथ सिंह-अमित शाह की आवाज पहली बार कैलाश खेर के इस नए एंथम की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें पहली बार रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और गृहमंत्री अमित शाह की आवाज सुनाई देगी। इस गीत को कैलाश खेर ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर लॉन्च किया, जिसका शुभारंभ खुद रक्षामंत्री ने किया। View this post on Instagram A post shared by Kailasa Records (@kailasarecords) 24 घंटे में गाने को मिले इतने व्यूज कैलाश खेर के इस गाने को 24 घंटे में यूट्यूब पर करीब 30,000 व्यूज मिले हैं। फैंस को उनका ये गाना पसंद आ रहा है।कई लोगों ने इसे भारतीय सेना को सच्ची श्रद्धांजलि बताया, तो वहीं संगीत प्रेमियों ने कैलाश खेर की आवाज की सराहना की। कैलाश खेर ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें इस एंथम का विचार उस समय आया जब वह फरवरी में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से मिले थे। बातचीत के दौरान राजनाथ सिंह ने उनसे भारतीय सेनाओं पर एक गीत रचने का आग्रह किया। इसी प्रेरणा ने खेर को तीनों सेनाओं की वीरता और गौरव को जोड़ते हुए यह गीत बनाने के लिए प्रेरित किया। पहले भी गा चुके देशभक्ति गीत यह पहली बार नहीं है जब कैलाश खेर ने सेनाओं के लिए गीत रचा हो। इससे पहले भी उन्होंने भारत के वीर नामक गीत तैयार किया था, जिसे उस समय के गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने लॉन्च किया था। लेकिन इस बार का एंथम विशेष है क्योंकि इसमें सिर्फ बलिदान या कुर्बानी की बातें नहीं हैं, बल्कि यह गीत हमारी सेनाओं की बहादुरी, गौरव और अदम्य साहस का जीवंत चित्रण करता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 31, 2025, 09:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kailash Kher: कैलाश के 'भारतीय सेना' को 24 घंटे में मिले इतने व्यूज, गाने में अमित शाह-राजनाथ सिंह की भी आवाज #Bollywood #Entertainment #National #KailashKher #IndianArmyAnthem #RajnathSinghVoice #AmitShahVoice #NewPatrioticSong #BharatKeVeer #IndianArmedForcesSong #SubahSamachar