Kaithal News: क्वार्टर फाइनल में पहुंची कैथल की टीम
कैथल। भिवानी में आयोजित सीनियर स्टेट चैंम्पियनशिप के तहत 15 से 17 नवंबर तक बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसमें कैथल की टीम ने प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। पहले मुकाबले में कैथल ने भिवानी को शानदार खेल के दम पर हराया। दूसरे मुकाबले में कैथल का सामना मजबूत मानी जाने वाली अंबाला टीम से हुआ। दोनों टीमों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया, लेकिन कैथल के खिलाड़ियों ने बेहतर तालमेल की बदौलत बढ़त हासिल कर ली और मुकाबला अपने नाम किया। लगातार दो जीत दर्ज कर कैथल ने क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। ये जानकारी बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव सतपाल रेडू ने दी। उन्होंने बताया कि शुरुआत से ही कैथल के खिलाड़ी आक्रामक अंदाज में खेले, जिससे विरोधी टीम दबाव में आ गई और कैथल ने महत्वपूर्ण जीत दर्ज की। टीम का मनोबल ऊंचा है और खिलाड़ी आगामी सेमीफाइनल मुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस बार कैथल की टीम खिताब की ओर मजबूत कदम बढ़ाएगी। खिलाड़ियों का उत्साह और दर्शकों की भारी उपस्थिति ने इस आयोजन को और भी खास बना दिया है। अब सभी की निगाहें सोमवार को होने वाले क्वार्टर फाइनल मुकाबले पर टिकी हुई हैं। तीन दिनों तक चल रही इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रदेशभर की कई मजबूत टीमों ने भाग लिया और शानदार खेल कौशल का प्रदर्शन किया। खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों में प्रतियोगिता को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। सीनियर स्टेटचैम्पियनशिपबास्केटबॉल प्रतियोगिता मेंभागलेतेकैथलकेप्रतिभागी
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 17, 2025, 03:35 IST
Kaithal News: क्वार्टर फाइनल में पहुंची कैथल की टीम #KaithalTeamReachedTheQuarterFinals #SubahSamachar
