शॉटपुट में काजल चौधरी प्रथम रहीं

मेरठ। कनोहरलाल स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में शुक्रवार को शॉटपुट और टग ऑफ वार प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य प्रो. किरण प्रदीप ने किया। बीकॉम पंचम सेमेस्टर की छात्रा कोमल ने मेजर ध्यानचंद के व्यक्तित्व पर भाषण दिया। इशिका ने मेजर ध्यानचंद भारत का स्वर्णिम योद्धा शीर्षक के साथ कविता प्रस्तुत की।शॉटपुट प्रतियोगिता में काजल चौधरी ने प्रथम, खुशी सैनी ने द्वितीय और रितु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके साथ ही काजल चौधरी को चैंपियनशिप ट्रॉफी से नवाजा गया। टग ऑफ वार में विनर टीम का प्रतिनिधित्व कैप्टन काजल चौधरी ने किया। टीम में सहयोगी पलक, राधिका, रितु, खुशी, राफिया, तनु और शिवानी रहीं। रनर अप टीम की कप्तान तनु गोस्वामी रहीं। काजल, साक्षी, गुनगुन, विभु, अंजलि, अंजलि हरपाल और खुशी ने भी सराहनीय रूप से भागीदारी की। संचालन व संयोजन स्पोर्ट्स क्लब की कोऑर्डिनेटर सिद्धी गुप्ता, को-कोऑर्डिनेटर डॉ. प्रतिमा चौरसिया, गरिमा, प्रीति, राजकुमार त्यागी और स्पोर्ट्स कोच सेजल चौधरी ने किया। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 29, 2025, 19:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




शॉटपुट में काजल चौधरी प्रथम रहीं #KajalChoudharyStoodFirstInShotput #SubahSamachar