Homemade Sweets Ideas: कजरी तीज के लिए घर पर तैयार करें ये मिठाइयां, मिलेगा भरपूर स्वाद
Homemade Sweets Ideas For Kajari Teej: कजरी तीजउत्तर भारत का एक प्रमुख त्योहार है, जिसे खासकर विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि के लिए मनाती हैं। ये पर्व रक्षाबंधन के बाद पड़ता है। इस दिन व्रत, पूजा और पारंपरिक गीतों के साथ-साथ स्वादिष्ट पकवानों का भी विशेष महत्व होता है। अब जब बात त्योहार की हो रही है तो मिठाइयों के बिना यह पर्व अधूरा सा लगता है। हालांकि कई बार समय की कमी या अधिक तैयारी का बोझ मिठाइयों को घर पर बनाने से रोक देता है। ऐसे में अगर आप कुछ ऐसा तलाश रही हैं जो झटपट बन जाए और स्वाद में भी भरपूर हो, तो ये लेख आपके लिए है। यहां हम कुछ ऐसी पारंपरिक और आधुनिक मिठाइयों की सूची लेकर आए हैं जिन्हें आप कम समय, कम सामग्री और कम मेहनत में घर पर बना सकती हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 11, 2025, 10:02 IST
Homemade Sweets Ideas: कजरी तीज के लिए घर पर तैयार करें ये मिठाइयां, मिलेगा भरपूर स्वाद #Food #National #KajariTeejHomemadeSweets #KajariTeej2025 #SubahSamachar