कज्जाकपुरा आरओबी: मंडलायुक्त बोले- एक सप्ताह में पूरा कराएं काम, मंडलीय समीक्षा में दिए निर्देश

Kajjakpura Over Bridge:मंडलायुक्त एस राजलिंगम ने मंडल के चारों जिलों के विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कज्जाकपुरा आरओबी के निर्माण की प्रगति के बारे में सेतु निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर से पूछा। सेतु निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि अगले एक सप्ताह में कज्जाकपुरा आरओबी का काम पूरा कर लिया जाएगा। इस पर मंडलायुक्त ने पुल के नीचे लगे पानी पानी का स्थायी समाधान करने के निर्देश दिए। बैठक में मंडलायुक्त ने कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं को समयबद्ध ढंग से पूरा कर लिया जाए। आमजन को बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराई जाएं। विभिन्न योजनाओं में टोल फ्री नंबरों पर आने वाली शिकायतों की उचित समीक्षा करने, उसके निस्तारण के निर्देश दिए। मंडलायुक्त ने जिला सुरक्षा समिति की बैठक में एंटी-भू-माफिया टास्क फोर्स, कानून व्यवस्था की भी समीक्षा की। जिसमें उन्होंने सभी को एक टीम भावना के साथ मिलकर कार्य करने को कहा।उन्होंने महिला उत्पीड़न, पॉस्को एक्ट, गिरोहबंद अपराध, गैंगस्टर करवाई, गो-तस्करी पर विशेष ध्यान देने को कहा। वन संरक्षक वाराणसी डॉ. रवि कुमार सिंह ने बैठक में पौधरोपण अभियान में जिलों की स्थिति को बताते हुए जियो टैगिंग के कार्यों में तेजी लाने की बात कही। उन्होंने बताया कि वाराणसी स्थित ढकवां को डाल्फिन मॉडल विलेज के रूप में चयनित किया गया है। बैठक में जिलाधिकारी वाराणसी सत्येंद्र कुमार, जौनपुर के जिलाधिकारी दिनेश चंद्र, चंदौली के जिलाधिकारी चंद्रमोहन गर्ग सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 14, 2025, 21:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




कज्जाकपुरा आरओबी: मंडलायुक्त बोले- एक सप्ताह में पूरा कराएं काम, मंडलीय समीक्षा में दिए निर्देश #CityStates #Varanasi #KajjakpuraOverBridge #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #SubahSamachar