Kajol Birthday: शादी के बाद काजोल ने अजय देवगन की मां को मम्मी कहने से कर दिया था इंकार, इस वजह से हिट होती थी
जब बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों की बात होती है, तो उनमें एक नाम काजोल का भी लिया जाता है। 6 फिल्मफेयर अवार्ड समेत अलग-अलग लगभग 40 से भी अधिक अवॉर्ड्स अपने नाम करने वाली काजोल तीन दशक से भी ज्यादा वक्त से इंडस्ट्री में सक्रिय हैं। फिल्मी घराने से आने वाली काजोल ने 17 साल की उम्र में ही बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी। काजोल ने अपने करियर में रोमांटिक किरदारों से लेकर निगेटिव रोल और अब मां की भूमिकाएं तक निभाई हैं। काजोल के नाम अपनी मौसी नूतन के साथ सबसे ज्यादा बेस्ट एक्ट्रेस के फिल्मफेयर अवार्ड जीतने का रिकॉर्ड भी है। काजोल आज भी इंडस्ट्री में लगातार एक्टिव हैं और प्रमुख भूमिकाओं वाली फिल्में कर रही हैं। आज काजोल अपना 51वां जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके पर जानते हैं उनके करियर, प्रमुख किरदारों और उनसे जुड़े कुछ अनसुने किस्सों के बारे में।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 05, 2025, 03:31 IST
Kajol Birthday: शादी के बाद काजोल ने अजय देवगन की मां को मम्मी कहने से कर दिया था इंकार, इस वजह से हिट होती थी #Bollywood #Entertainment #National #Kajol #KajolBirthday #KajolMovies #KajolCareer #AjayDevgn #KajolFamily #Tanuja #SubahSamachar