Rajouri News: प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में कलश यात्रा निकाली

संवाद न्यूज एजेंसीनौशेरा। श्रीश्री1008 महामंडलेश्वर महंत संतोष दास मोनी महाराज के सानिध्य में राम मंदिर थाती ( राजल) में श्री राम यज्ञ, राम परिवार एवं शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में मंगलवार को राम मंदिर थाती ( राजल) नौशेरा से ढोल नगाड़ों के साथ कलश यात्रा निकाली गई। श्रद्धालु शिव मंदिर जाबा से कलश में जल भरकर वापस राम मंदिर पहुंचे। शिव मंदिर जाबा कमेटी सदस्यों ने कलश यात्रा का भव्य स्वागत किया। भंडारे का आयोजन भी किया गया। पंडित शुभम शास्त्री ने पूजा कराया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 05, 2025, 02:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rajouri News: प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में कलश यात्रा निकाली #KalashYatraTakenOutOnTheOccasionOfPranPratishtha #SubahSamachar