Kaal Bhairav Jayanti 2025: कब है कालभैरव जयंती? जानें सही तिथि, मुहूर्त और पूजा-विधि
Kaal Bhairav Jayanti 2025: भैरव अष्टमी, जिसे भैरव जयंती, काल भैरव अष्टमी या काल भैरव जयंती के नाम से भी जाना जाता है, हिंदू धर्म का अत्यंत पवित्र पर्व है। इस दिन भगवान शिव के उग्र स्वरूप भैरव का जन्मोत्सव मनाया जाता है। भैरव अष्टमी हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को पड़ती है। यह तिथि सामान्यतः नवंबर, दिसंबर या जनवरी के महीनों में आती है। इस दिन भगवान भैरव की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है, जिन्हें “दंडपाणि” भी कहा गया है। भगवान भैरव का वाहन कुत्ता होता है, इसलिए उन्हें कुत्ते की सवारी करने वाले देवता के रूप में भी जाना जाता है। Puja Path Niyam:सुबह-शाम की पूजा में अवश्य करें शिव जी से जुड़ा यह एक उपाय, सभी संकटों का होगा निवारण
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 05, 2025, 09:48 IST
Kaal Bhairav Jayanti 2025: कब है कालभैरव जयंती? जानें सही तिथि, मुहूर्त और पूजा-विधि #Festivals #National #Predictions #KalabhairavJayanti2025 #KalabhairavJayantiDate #KalabhairavJayanti #SubahSamachar
