कालका-शिमला फोरलेन: डेढ साल में तीन बार बदली ड्राइंग, अब आरएस वॉल से बनेगा चक्कीमोड़ पुल
कालका-शिमला नेशनल हाईवे पांच पर चक्कीमोड़ में डेढ़ साल में तीन बाद ड्राइंग बदल दी है। अब यहां पर आरएस वॉल से पुल बनाने का प्रस्ताव है। इसकी ड्राइंग भी राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने कंपनी को दे दी है। बताया जा रहा है कि पहाड़ी में डंगा लगाकर सड़क बनाने की ये सबसे कारगर विधि है। इस विधि का प्रयोग शमलेच टनल को जाने वाली सड़क पर किया है। शमलेच टनल को जा रही सड़क भी धंस गई थी। इसके बाद यहां पर आरएस वॉल का डंगा लगाया गया था। इसी तरह अब चक्कीमोड़ में भी कार्य किया जाएगा। इसमें जालीदार डंगा सड़क के किनारे पर लगाया जाता है। इसके बाद मिट्टी और जीयो बेल्ट लगाकर लेवल किया जाएगा और सड़क को पक्का किया जाएगा। डेढ़ सालों से मृदा सैंपल के बाद अब एनएचएआई नतीजे पर पहुंचा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 19, 2025, 10:17 IST
कालका-शिमला फोरलेन: डेढ साल में तीन बार बदली ड्राइंग, अब आरएस वॉल से बनेगा चक्कीमोड़ पुल #CityStates #Shimla #KalkaShimlaFourlane #SubahSamachar