कालकाजी मंदिर में कत्ल: सेवा की राह में कुर्बान हुए योगेंद्र, परिवार की उम्मीदें बिखरीं; इसलिए सेवादार को मारा
दिल्ली के कालकाजी मंदिर के सेवादार योगेंद्र सिंह की हत्या ने न केवल एक परिवार का सहारा छीन लिया, बल्कि उन उम्मीदों को भी तोड़ दिया जिन्हें वे पिछले कई वर्षों से संजोए हुए थे। हरदोई (उत्तर प्रदेश) से दिल्ली आए योगेंद्र करीब 15 साल से मंदिर में सेवा कर रहे थे। मामूली वेतन के बावजूद वे परिवार की जरूरतों को पूरा करते और अपने दोनों बच्चों के लिए उज्जवल भविष्य का सपना देखते। बड़े भाई कौशल सिंह ने रोते हुए बताया कि भाई का एक ही सपना था कि बच्चे पढ़-लिखकर हम सबसे आगे निकलें। घर में चाहे कितनी भी तंगी क्यों न हो, उसने बच्चों की पढ़ाई कभी नहीं रुकने दी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 31, 2025, 09:17 IST
कालकाजी मंदिर में कत्ल: सेवा की राह में कुर्बान हुए योगेंद्र, परिवार की उम्मीदें बिखरीं; इसलिए सेवादार को मारा #CityStates #DelhiNcr #UttarPradesh #KalkajiMandirMurder #DelhiMurder #SubahSamachar