Kalki Koechlin: अजब प्रेम की गजब कहानी है कल्कि की लव लाइफ, पॉलीएमरी रिलेशनशिप में रहीं, बनीं बिन ब्याही मां

अभिनेत्री कल्कि केकलां अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती है। अभिनेत्री ने भले ही अपने करियर में ज्यादा फिल्में ना की हो, लेकिन जितनी भी फिल्में की अपनी अदाकारी के लिए सराही गईं। फिल्म देव डी से बॉलीवुड में शुरुआत करने के बाद उन्होंने कई फिल्मों में अहम किरदार निभाए। वह अपने ग्लैमरस अंदाज और अदाओं से लाखों फैंस को दीवाना बनाया। आज अभिनेत्री का जन्मदिन है। आइए उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातों को जानते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 09, 2025, 03:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kalki Koechlin: अजब प्रेम की गजब कहानी है कल्कि की लव लाइफ, पॉलीएमरी रिलेशनशिप में रहीं, बनीं बिन ब्याही मां #Bollywood #Entertainment #National #KalkiKoechlinBirthday #SubahSamachar