Ayodhya News: एक करोड़ से होगा कमरिया बाबा मंदिर का जीर्णोद्धार
गौराघाट। तमसा तट पर स्थित कमरिया बाबा मंदिर का एक करोड़ रुपये से जीर्णोद्धार होगा। 60 लाख रुपये मिल चुके हैं। बाबा कमरिया धाम पर प्राचीन काल से श्रीराम-सीता मंदिर विराजमान है। यहां दूर-दूर से लोग दर्शन-पूजन करने आते हैं। प्राचीन मंदिर का जीर्णोद्धार करके इसे विकसित करने के लिए पर्यटन विभाग ने पहल की है। यहां यात्री शेड, शौचालय, इंटरलॉकिंग, टाइल्स, चबूतरा और सोलर लाइट समेत अन्य सुविधाएं विकसित की जाएंगी। रविवार को रुदौली विधायक रामचंद्र यादव ने मंदिर परिसर पहुंचकर कार्य की प्रगति देखी और आयोजित भंडारे में प्रसाद वितरित किया। विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार पर्यटन पर विशेष ध्यान दे रही है। रामायण कालीन स्थलों को खोज कर उनका विकास किया जा रहा है। इस दौरान इंजीनियर रवि तिवारी, आयोजक शशि यादव, विजेंद्र दुबे, प्रियंवदा, रीता यादव, गुड़िया यादव, रामकुमार यादव, हीरालाल यादव आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 16, 2025, 20:13 IST
Ayodhya News: एक करोड़ से होगा कमरिया बाबा मंदिर का जीर्णोद्धार #KamariyaBabaTempleWillBeRenovatedWithOneCrore #SubahSamachar