Kane Williamson: लखनऊ सुपर जाएंट्स में हुई केन विलियमसन की एंट्री, आईपीएल 2026 में निभाएंगे यह जिम्मेदारी
लखनऊ सुपर जाएंट्स ने न्यूजीलैंड के अनुभवी क्रिकेटर केन विलियमसन को अपने नए स्ट्रैटेजिक एडवाइजर यानी रणनीतिक सलाहकार के रूप में नियुक्त किया है। यह नियुक्ति भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान के पद छोड़ने के बाद हुई है, जो आईपीएल 2025 में टीम के मेंटर थे। दिलचस्प बात यह है कि विलियमसन पहले से ही डरबन सुपर जाएंट्स यानी लखनऊ की सिस्टर फ्रेंचाइजी का हिस्सा रह चुके हैं। संजीव गोयनका ने किया एलान आरपीएसजी ग्रुप के चेयरमैन संजीव गोयनका ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस नियुक्ति की घोषणा करते हुए लिखा, 'केन सुपर जाएंट्स परिवार का हिस्सा रहे हैं और उन्हें नए रोल में टीम में शामिल करना हमारे लिए बेहद खुशी की बात है। उनकी लीडरशिप, रणनीतिक समझ, खेल की गहरी जानकारी और खिलाड़ियों को प्रेरित करने की क्षमता उन्हें टीम के लिए अनमोल बनाती है।' विलियमसन इस समय न्यूजीलैंड क्रिकेट के साथ कैज़ुअल कॉन्ट्रैक्ट पर हैं। उन्होंने हाल ही में हुई चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ब्लैककैप्स का प्रतिनिधित्व किया था, जहां न्यूजीलैंड उपविजेता रहा था। आईपीएल में विलियमसन ने अब तक 79 मैचों में 2128 रन बनाए हैं, जिनमें उनका स्ट्राइक रेट 125.61 रहा है। वे 2018 सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के लिए खेला है। कार्ल क्रो भी फ्रेंचाइजी का हिस्सा लखनऊ सुपर जाएंट्स ने हाल ही में भारत के पूर्व गेंदबाजी कोच भरत अरुण को टीम का बॉलिंग कोच नियुक्त किया था। समाचार एजेंसी आईएएनएस ने सूत्रों के हवाले से बताया, फ्रेंचाइजी ने कार्ल क्रो को भी स्पिन बॉलिंग कोच के रूप में शामिल किया है। क्रो इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के साथ रहे हैं और सुनील नारायण व वरुण चक्रवर्ती जैसे स्पिनरों के साथ काम कर चुके हैं। सूत्रों ने बताया, 'उनकी नियुक्ति कुछ समय पहले ही तय हो गई थी, और जल्द ही इस पर आधिकारिक घोषणा की जाएगी। हेड कोच जस्टिन लैंगर को भी बरकरार रखा गया है, और टीम अब आईपीएल 2026 की नीलामी की तैयारियों की ओर बढ़ेगी।'
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 16, 2025, 21:34 IST
Kane Williamson: लखनऊ सुपर जाएंट्स में हुई केन विलियमसन की एंट्री, आईपीएल 2026 में निभाएंगे यह जिम्मेदारी #CricketNews #National #KaneWilliamson #LucknowSuperGiants #Ipl2026 #SubahSamachar