कंगना हमारी बड़ी बहन जैसी, केंद्र से सहयोग लाए : विक्रमादित्य
कुल्लू। मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद एवं बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत इन दिनों बिजली बिल को लेकर चर्चा में हैं। ऐसे में लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने भी कंगना पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि सांसद कंगना रणौत हमारी बड़ी बहन की तरह है। वह दिल्ली में केंद्र सरकार से प्रदेश के लिए सहयोग लेकर आए, इसमें हम उनके साथ खड़े हैं। प्रदेश के विकास के लिए कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए। इससे आगे बढ़कर केंद्र से उन्हें प्रदेश की पैरवी करनी चाहिए। इसमें जो हम कर सकते हैं, हम करेंगे और प्रशासन भी उनका सहयोग करेगा। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि कंगना चुनी हुई जन प्रतिनिधि है, इस नाते उन्हें केंद्र से एमपी फ्लेट के तहत फंड लाना चाहिए। इससे प्रदेश का विकास होगा। गौरतलब है कि कंगना रणौत इन दिनों बिजली बिल को लेकर चर्चाओं में हैं और उन्होंने बिजली बिल को लेकर प्रदेश सरकार को घेरा है। जिसके चलते कुल्लू मीडिया की ओर से कंगना को लेकर पूछे गए सवाल को लेकर विक्रमादित्य सिंह ने तंज कसे और कंगना को सलाह भी दी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 15, 2025, 17:00 IST
कंगना हमारी बड़ी बहन जैसी, केंद्र से सहयोग लाए : विक्रमादित्य #KulluNews #KulluTodayNews #KulluUpdate #News #Breaking #SubahSamachar