कांगड़ा: समेला में दो बाइक सवारों से 101.91 ग्राम चिट्टा बरामद
पुलिस थाना कांगड़ा के अंतर्गत समेला में पंजाब के युवक और हटली के नाबालिग को 101.91 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मंगलवार देर रात समेला रेन शेल्टर के पास पंजाब नंबर की एक मोटरसाइकिल को जांच के लिय रोक था। बाइक सवार लुधियाना निवासी गुरविंदर सिंह (24) और चंबा चुवाड़ी के हटली के एक नाबालिग से यह चिट्टा पकड़ा। गुरविंदर सिंह वर्तमान में बलौंगी साहिबजादा अजीत सिंह नगर पंजाब में रह रहा है। डीएसपी अंकित शर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना पर यह कार्रवाई की गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 12, 2025, 10:54 IST
कांगड़ा: समेला में दो बाइक सवारों से 101.91 ग्राम चिट्टा बरामद #CityStates #Kangra #KangraNews #SubahSamachar
