Kangra News: कार में सवार तीन युवकों से 6 किलो 44 ग्राम चरस बरामद, आरोपी गिरफ्तार; NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज

नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत पुलिस जिला नूरपुर के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने नूरपुर के तहत पड़ते कंडवाल क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान ऑल्टो कार में सवार तीन युवकों को 6 किलो 44 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। चरस के साथ पकड़े गए आरोपी की पहचान अनु कुमार निवासी गांव त्ररेला डा. बल्ह तहसील पधर जिला मंडी, सुरेश कुमार निवासी गांव द्रोण तहसील पधर जिला मंडी और राम लाल निवासी गांव द्रोण तहसील पधर जिला मंडी के तौर पर हुई है। पुलिस ने मौके पर कार्रवाई करते हुए चरस को कब्जे में लेकर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि आरोपीयों के खिलाफ थाना नूरपुर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। उपरोक्त मामले में नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। उन्होंने बताया कि जिला पुलिस नूरपुर का नशे के विरुद्ध अभियान आगे भी जारी रहेगा। एसपी नूरपुर ने बताया कि पुलिस जिला नुरपूर द्वारा नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के अन्तर्गत साल 2025 में एनडीपीएस एक्ट के अधीन 74 अभियोग दर्ज है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 12, 2025, 13:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: कार में सवार तीन युवकों से 6 किलो 44 ग्राम चरस बरामद, आरोपी गिरफ्तार; NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज #CityStates #Kangra #HimachalPradeshNews #HimachalPradeshNewsInHindi #LatestHimachalPradeshNewsInHindi #HimachalPradeshHindiSamachar #KangraCrimeNews #SubahSamachar