Kangra News: किक्रेट मैच के सेमीफाइनल में कांगड़ा ने पालमपुर, बैजनाथ ने धर्मशाला को हराया

कांगड़ा। नगर परिषद मैदान कांगड़ा में जिला कांगड़ा क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित क्रिकेट होली कप सीजन-2025 के सेमीफाइनल मुकाबले मंगलवार को खेले गए। पहले सेमीफाइनल में कांगड़ा ने पालमपुर को हराकर फाइनल में जगह बनाई। दूसरे मुकाबले में बैजनाथ ने धर्मशाला को हराकर फाइनल में प्रवेश किया।प्रतियोगिता में कांगड़ा जनहित संगठन के अध्यक्ष एवं समाजसेवी अमित वर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को हमेशा खेल भावना के साथ खेलना चाहिए और हार से सीख लेकर आगे बढ़ना चाहिए। फाइनल मुकाबला बुधवार को खेला जाएगा, जिसमें विजेता टीम को 71 हजार रुपये और ट्रॉफी, जबकि उपविजेता टीम को 31 हजार रुपये और ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। एसोसिएशन के सदस्य आर्यन ने बताया कि इस टूर्नामेंट में कुल 32 टीमें भाग ले रही हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 25, 2025, 18:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: किक्रेट मैच के सेमीफाइनल में कांगड़ा ने पालमपुर, बैजनाथ ने धर्मशाला को हराया #KangraNews #KangraTodayNews #KangraHindiNews #SubahSamachar