Kangra News: कांगड़ा-मटौर रोड गड्ढों में तब्दील, लोगों ने सौंपा ज्ञापन

कांगड़ा। शहर में सड़कों पर गड्ढे लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गए हैं। कांगड़ा बाईपास से मटौर चौक तक सड़कें गड्ढों में तब्दील हो चुकी हैं। वाहन चालकों को पता ही नहीं चलता कि सड़क कहां है और गड्ढे कहां, जिससे हादसे का खतरा बना हुआ है।पिछले हफ्ते विभाग ने गड्ढों में मिट्टी डाली थी, लेकिन बारिश के बाद हालत फिर जस की तस हो गई। बदतर हालात से आहत वार्ड-3 के लोगों ने पूर्व नप अध्यक्ष अशोक शर्मा की अगुवाई में बुधवार को एसडीएम इशांत जसवाल को ज्ञापन सौंपकर सड़कों की जल्द मरम्मत की मांग की। लोगों ने बताया कि होशियारपुर रोड से गीता भवन और हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के बाहर पड़े गड्ढों से हादसों का खतरा बना रहता है। एसडीएम ने मौके पर ही लोनिवि एक्सईएन को जल्द मरम्मत के निर्देश दिए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 13, 2025, 17:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: कांगड़ा-मटौर रोड गड्ढों में तब्दील, लोगों ने सौंपा ज्ञापन #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar