Kangra News: कांगड़ा क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक 8 अक्तूबर को

धर्मशाला। कांगड़ा क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक 8 अक्तूबर 2025 को क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कार्यालय धर्मशाला में आयोजित की जाएगी। बैठक में आरटीए से संबंधित विभिन्न मामलों पर चर्चा की जाएगी।क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी मनीष कुमार सोनी ने बताया कि बैठक में 55 स्टेज कैरिज रूट (18 सीटर) संबंधी प्रार्थनाओं एवं आवेदनों पर विचार किया जाएगा। जिनके लिए 28 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे। इन आवेदनों के अतिरिक्त बसों की सीट क्षमता बढ़ाने-घटाने, रूट परमिट ट्रांसफर एवं रूट नवीनीकरण आदि विषयों पर भी चर्चा होगी।उन्होंने वाहन मालिकों से आग्रह किया कि वे अपने आवेदन पूर्ण दस्तावेजों सहित 24 सितंबर तक जमा करवाएं ताकि उनकी जांच की जा सके और उन्हें बैठक में सम्मिलित किया जा सके। निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने यह भी बताया कि सभी आवेदक, वाहन स्वामी, जिन्होंने निर्धारित रूटों के लिए आवेदन किया है, वे बैठक में स्वयं उपस्थित रहें ताकि उनके आवेदनों पर निर्णय लिया जा सके।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 04, 2025, 17:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: कांगड़ा क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक 8 अक्तूबर को #KangraNews #KangraTodayNews #KangraUpdate #News #Breaking #SubahSamachar