Kangra News: कनाडा में संदिग्ध हालात में कांगड़ा के युवक की मौत
डरोह (कांगड़ा)। जिला कांगड़ा की ग्राम पंचायत मलेहड़ के 30 वर्षीय आशीष चौधरी की कनाडा में संदिग्ध हालात में मौत हो गई। आशीष बीते एक वर्ष से स्टडी वीजा पर कनाडा में पढ़ाई कर रहा था और दो माह पहले ही पढ़ाई पूरी करने के बाद नौकरी शुरू की थी।शनिवार सुबह ही कनाडा से आए एक फोन ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया। फोन पर आशीष की मौत की खबर मिलते ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। गत बुधवार को आशीष की अपनी मां चंपा रानी (टीजीटी, पीएमश्री स्कूल डरोह) से आखिरी बार बात हुई थी। इसके बाद संपर्क न होने पर उसका दोस्त कमरे में गया, जहां दरवाजा अंदर से बंद था। पुलिस की मदद से दरवाजा तोड़ा गया तो आशीष का शव चारपाई पर पड़ा मिला। कनाडा पुलिस मामले की जांच कर रही है। आशीष परिवार का इकलौता बेटा था। बहन दिल्ली में नौकरी करती है और पिता का पहले ही निधन हो चुका है। युवक की मौत की खबर से परिवार सदमे में है और परिजन शव को स्वदेश लाने के लिए कनाडा एंबेसी से लगातार संपर्क कर रहे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 06, 2025, 20:27 IST
Kangra News: कनाडा में संदिग्ध हालात में कांगड़ा के युवक की मौत #KangraNews #KangraTodayNews #KangaHindiNews #SubahSamachar