Kangra News: कांगड़ा के रजत ज्वालामुखी के गोपु को हराकर जीता डाढ़ छिंज मेला
संवाद न्यूज एजेंसीचामुंडा (कांगड़ा)। तीन दिवसीय डाढ़ में छिंज वसोआ मेले के अंतिम दिन रजत कांगड़ा ने गोपू ज्वालामुखी को पटखनी देकर माली अपने नाम की। तीन दिवसीय छिंज वसोआ मेले के अंतिम दिन पालमपुर के विधायक आशीष बुटेल ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने विजेता पहलवान को 31,000 रुपये तथा स्मृति चिन्ह व उपविजेता पहलवान को 21,000 तथा स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि मेले हमारी संस्कृति की धरोहर हैं, इन्हें हमें संजोकर रखना चाहिए। इस बार महिलाओं के लिए रस्साकशी और म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता करवाकर महिलाओं की भागीदारी भी सुनिश्चित की है, जिसके लिए सभी पंचायत सदस्य व मेला कमेटी सदस्य बधाई के पात्र हैं। उन्होंने मेले के उत्थान के लिए मेले के ग्राउंड के 2 लाख, रास्ते के लिए 3 लाख व मेला कमेटी को 51 हज़ार रुपये दिए। उन्होंने डाढ़ के नौ महिला मंडलों और चचियां महिला मंडल प्रथम स्थान और डाढ़ दूसरे स्थान पर आने के लिए सभी महिलाओं को बधाई दी। पूर्व में रहे उपप्रधान व मेला कमेटी प्रधान स्व. ओंकार चंद की याद में विजेता महिलाओं को उनकी पत्नी पूर्व प्रधान शारदा देवी ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। वहीं इस दौरान मोहर सिंह, राकेश, सुनिदेर कपूर, विहारी लाल, विनय कुमार, तिलक राज, जय चंद, परस राम, सोनू, सुधीर, धर्म पाल, प्रकाश चंद, मनमोहन, राम शर्मा, विनोद, राज शर्मा, हरवंश लाल, प्रवीण कुमार के अतिरिक्त अन्य लोग मौजूद रहे। डाढ़ में छिंज वसोआ मेले के दंगल में भिड़ते हुए पहलवान। स्रोत: आयोजक
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 15, 2025, 19:51 IST
Kangra News: कांगड़ा के रजत ज्वालामुखी के गोपु को हराकर जीता डाढ़ छिंज मेला #Kangra'sRajatWonTheDhadChhinjFairByDefeatingTheGopuOfJwalamukhi #SubahSamachar