Memories 2022: कन्हैयालाल की हत्या से दहला देश, DON देवा के मर्डर ने फैलाई सनसनी, ये रहे पांच चर्चित हत्याकांड
हम बहुत जल्द साल 2022 को अलविदा कहने वाले हैं। 31 दिसंबर की रात पूरी दुनिया जश्न में डूबी होगी और नए साल 2023 का स्वागत कर रही होगी। अच्छी और बुरी यादों के साथ हम नए साल में प्रवेश कर जाएंगे। बीतते समय के साथ हमारी यादें कुछ धुंधुली पड़ जाती हैं, ऐसे में 'अमर उजाला' यादें 2022 सरीज लेकर आ रहा है। इस सीरीज में हम अच्छी-बुरी यादें ताजा करेंगे। कई घटनाएं ऐसी होंगी जो हमें दहला देंगी कुछ हमें हंसा देंगी तो कुछ हैरान कर देंगी। अमर उजाला की तीसरी सीरीज में हम राजस्थान के पांच हत्याकांड के बारे में जानेंगे, जिन्होंने देशभर में सुर्खियां बटोरीं
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 25, 2022, 16:56 IST
Memories 2022: कन्हैयालाल की हत्या से दहला देश, DON देवा के मर्डर ने फैलाई सनसनी, ये रहे पांच चर्चित हत्याकांड #CityStates #Rajasthan #Jaipur #RajasthanNews #RajasthanHindiNews #SubahSamachar