Shahjahanpur News: कान्हा की छठी मनाई, कढ़ी और चावल का भोग लगाया
तिलहर में हुआ आयोजन, भंडारे में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कियासंवाद न्यूज एजेंसीतिलहर। भगवान श्रीकृष्ण की जन्माष्टमी के बाद नगर के विभिन्न मंदिरों में कान्हा की छठी मनाने का क्रम जारी है। नगर के कई मंदिरों में शनिवार को देर शाम भगवान लड्डू गोपाल को कढ़ी-चावल व अन्य पकवानों का भोग अर्पण कर भंडारे आयोजित किए गए। श्री वंशी वाले हनुमान मंदिर में साहू मनोज कुमार गुप्ता की टीम के सदस्यों ने सिंहासन पर विराजमान कन्हैया को कढ़ी चावल व पूरी-सब्जी का भोग लगाकर भंडारा शुरू कराया। पहले कन्याओं को भोज कराकर उन्हें दान-दक्षिणा दी गई। तत्पश्चात तमाम लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। व्यवस्था में सुरेंद्र राठौर, आदेश कुमार, आलोक गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, राजा रस्तोगी आदि का सहयोग रहा। मोहल्ला निजामगंज के श्री बाला जी दरबार मंदिर, दातागंज के श्रीराधा-कृष्ण मंदिर, बिरियागंज बाजार के शिव मंदिर पर भी भंडारा हुआ। सुभाष कॉलोनी के श्री शनिदेव मंदिर पर शनि अमावस्या पर विशेष पूजन के बाद देर रात तक भंडारा चला। वहां धीरज साहनी, सुधीर अरोड़ा, सुमित गुप्ता, रामकुमार गुप्ता आदि ने श्रद्धालुओं को भोजन परोसा। संवाद--फोटो:11 कान्हा की छठी पर झांकियां बनीं मुख्य आकर्षणकुर्रियाकलां। मल्हपुर गांव में कान्हा की छठी के उपलक्ष्य में शनिवार की रात भजन संध्या आयोजित की गई। इस दौरान लखीमपुर खीरी के गोला गोकर्णनाथ से आए कलाकारों ने देव स्वरूपों की वेशभूषा में झांकियां प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। श्रीराधा-कृष्ण बने कलाकारों ने नृत्य प्रस्तुत किया तो श्रद्धालु भी भाव विभोर होकर नाचने लगे। गायक कलाकारों ने कई भजन प्रस्तुत किए। अंत में पंडित आशीष बाजपेयी ने भगवान की आरती कर प्रसाद वितरित किया। व्यवस्था में नंदन बाजपेयी, सुतीक्ष्ण दीक्षित, सुधीर मिश्रा, संगम दुबे, ज्ञानू कुमार आदि का सहयोग रहा। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 24, 2025, 17:23 IST
Shahjahanpur News: कान्हा की छठी मनाई, कढ़ी और चावल का भोग लगाया #Kanha'sChhathWasCelebratedByOfferingKadhi-rice #SubahSamachar