Una News: बीकॉम प्रथम वर्ष की छात्रा कनिका ने मेरिट में हासिल किया 11वां रैंक

संवाद न्यूज एजेंसी थानाकलां (ऊना)। बंगाणा के अटल बिहारी वाजपेयी राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग ने फिर शानदार शैक्षणिक प्रदर्शन किया है। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की बीकॉम प्रथम वर्ष की परीक्षा में छात्रा कनिका ने मेरिट में 11वां रैंक प्राप्त कर महाविद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया। इस उपलब्धि पर महाविद्यालय में आयोजित समारोह में कनिका को सम्मानित किया गया। वाणिज्य विभाग का परीक्षा परिणाम भी सराहनीय रहा। बीकॉम प्रथम वर्ष में 80%, द्वितीय वर्ष में 96% और तृतीय वर्ष और एमकॉम (प्रथम व तृतीय सेमेस्टर) में 100% विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। प्राचार्य डॉ. रमेश ठाकुर ने इस सफलता का श्रेय विद्यार्थियों की मेहनत, शिक्षकों की निष्ठा और अनुशासित वातावरण को देते हुए सभी को बधाई दी। उन्होंने पूर्व में मेरिट सूची में स्थान बनाने वाली छात्राओं रिया शर्मा और इशिता धीमान का भी उल्लेख किया तथा प्रो. अनिल शर्मा, प्रो. कृष्ण चंद और प्रो. कमलेश महाजन के योगदान की सराहना की।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 24, 2025, 16:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: बीकॉम प्रथम वर्ष की छात्रा कनिका ने मेरिट में हासिल किया 11वां रैंक #Kanika #AB.ComFirstYearStudent #Secured11thRankInTheMeritList #SubahSamachar