Mahendragarh-Narnaul News: जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कनीना कोर्ट में नवनिर्वाचित अध्यक्ष ओपी रामबास को दिलाई शपथ
कनीना। कनीना कोर्ट परिसर में शुक्रवार को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर नवनिर्वाचित बार प्रधान ओपी यादव रामबास को शपथ दिलाई गई। इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि जिला एवं सत्र न्यायधीश रजनीश बंसल रहे। अति विशिष्ट अतिथि के रूप में सीजेएम कीर्ति जैन तथा एसडीजेएम मेनका सिंह व तहसीलदार नवनीत कौर मौजूद रहीं। इस अवसर पर निर्वाचन अधिकारी कृष्ण यादव एडवोकेट व सहायक निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार एडवोकेट ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। कनीना बार प्रधान ओपी यादव ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी मिली है वह उसे पूरी निष्ठा व ईमानदारी से निभाएंगे। इस मौके पर पूर्व प्रधान कुलदीप यादव, विजेंद्र यादव एडवोकेट, कर्ण सिंह यादव, दिनेश यादव, रामकुमार, कैलाश चंद गुप्ता, संदीप, पूर्व प्रधान दीपक चौधरी, विक्रम ककराला, सुनील ककराला, वीरेंद्र सरपंच, सत्यवान, राजकुमार, अनिल शर्मा, मीनाक्षी, ममता तंवर एडवोकेट सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 13, 2023, 23:39 IST
Mahendragarh-Narnaul News: जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कनीना कोर्ट में नवनिर्वाचित अध्यक्ष ओपी रामबास को दिलाई शपथ #BarAssociation #SubahSamachar