कंझावला कांड: अगले बंपर और पहियों के बीच फंस गई थी लड़की, शरीर में नहीं बचा था खून; शव देख दहल गई थी पुलिस
सुल्तानपुरी में शनिवार रात युवती को 10 किलोमीटर तक घसीटने के मामले में इंसानियत भी शर्मसार हो गई। शराब के नशे में धुत आरोपी युवक कार से युवती को घसीटते हुए सुल्तानपुरी से जोंटी गांव, कंझावला तक ले गए। अगले बंपर और पहियों के बीच युवती फंस गई थी। कार में फंसा हुआ शव जब सड़क पर गिरा तो युवक फरार हो गए। रविवार तड़के 4:11 बजे राहगीरों ने सड़क पर युवती का शव देखकर पुलिस को खबर दी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 01, 2023, 21:41 IST
कंझावला कांड: अगले बंपर और पहियों के बीच फंस गई थी लड़की, शरीर में नहीं बचा था खून; शव देख दहल गई थी पुलिस #CityStates #DelhiNcr #DelhiPolice #KanjhawalaAccidentToday #CrimeInDehli #SubahSamachar