कंझावला हादसा: दोस्त का दावा- हादसे से पहले पार्टी में हुई थी बहस, पुलिस को सूचना न देने की वजह भी बताई
कंझावला हादसे में लड़की के साथ स्कूटी पर सवार दोस्त ने एक हिंदी समाचार चैनल के साथ बातचीत मेंघटना को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उसने बताया कि हादसे के बाद जब लड़की गाड़ी के नीचे फंस गई थी तो वो चिल्लाती रही बचाओबचाओ लेकिन कार वाले उसे घसीटते रहे। उसने ये भी बताया कि गाड़ी में कोई म्यूजिक नहीं चल रहा था। बता दें कि इस केस में पकड़े गए पांचों आरोपियों ने अपने बयान में कहा था कि हादसे के वक्त वो शराब के नशे में थे और कार में तेज म्यूजिक चल रहा था, जिसके कारण उन्हें किसी तरह की आवाज नहीं आई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 03, 2023, 18:46 IST
कंझावला हादसा: दोस्त का दावा- हादसे से पहले पार्टी में हुई थी बहस, पुलिस को सूचना न देने की वजह भी बताई #CityStates #DelhiNcr #DelhiPolice #KanjhawalaCase #KanjhawalaAccident #SubahSamachar