Kanjhawala Case: चश्मदीद निधि को लेकर हुआ चौंकाने वाला खुलासा, परिवार से है बेदखल और आगरा में दर्ज है एक केस
कंझावला कांड की एकमात्र गवाह निधि जब से इस मामले से जुड़ी उसे और उसके दावों को लेकर कई सवाल उठते रहे हैं। सबसे पहला सवाल तो ये उठ रहा था कि अगर अंजलि निधि की सहेली थी तो वह कैसे उसे मरता हुआ छोड़कर भाग आई। अगर भागी भी तो उसने पुलिस को समय रहते इसे लेकर कुछ क्यों नहीं बताया। लगभग दो दिन बाद जब पुलिस की जांच आगे बढ़ी तब उसके बारे में पता चल सका। अब इसी निधि को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है जिसकी पुष्टि निधि की मां ने की है। उन्होंने माना है कि निधि के खिलाफ आगरा में एक केस दर्ज है। आगे पढ़ें निधि को लेकर और क्या खुलासे हुए हैं
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 06, 2023, 14:46 IST
Kanjhawala Case: चश्मदीद निधि को लेकर हुआ चौंकाने वाला खुलासा, परिवार से है बेदखल और आगरा में दर्ज है एक केस #CityStates #DelhiNcr #KanjhawalaCase #DelhiGirlAccident #DelhiPolice #KanjhawalaDelhi #SubahSamachar