Kanjhawala Case : ...अब हमारे लिए कभी नहीं आएगी नए साल की सुबह, जाना था गुरुद्वारा पर चली गई जान
अब हमारे परिवार के लिए नए साल की सुबह कभी नहीं आएगी। साल की आखिरी शाम घर से निकली अंजलि नए साल की सुबह भी वापस नहीं लौटी। साल की पहली तारीख को परिवार हर बार की तरह गुरुद्वारा बंगला साहिब जाने की तैयारी कर रहा था। तभी अंजलि के दुनिया से चले जाने की खबर आई। अब बेटी ही नहीं, ताउम्र के लिए पूरे परिवार की नए साल की सुबह नहीं आएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 07, 2023, 03:54 IST
Kanjhawala Case : ...अब हमारे लिए कभी नहीं आएगी नए साल की सुबह, जाना था गुरुद्वारा पर चली गई जान #CityStates #Delhi #KanjhawalaCase #SubahSamachar