Kanjhawala Case: चश्मदीद गवाह निधि को उसके घर से लेकर रवाना हुई पुलिस, पहले ही दर्ज करा चुकी है बयान
दिल्ली के कंझावला कांड का आज छठा दिन है और इसकी जांच अभी तक किसी ऐसे बिंदु पर नहीं पहुंची है जिसे निर्णायक कहा जा सके। बीती रात इस मामले में पुलिस ने छठे आरोपी आशुतोष को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अभी आशुतोष से पूछताछ कर रही है। वहीं इस मामले में एक नया मोड़ भी आ गया है। बताया जा रहा है कि वारदात वाली रात कार में केवल चार लोग सवार थे जबकि पुलिस अब तक पांच आरोपियों के कार में होने की बात कर रही थी। इसके साथ ही पुलिस ने आज मामले की चश्मदीद गवाह निधि को भी थाने बुलाया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 06, 2023, 12:27 IST
Kanjhawala Case: चश्मदीद गवाह निधि को उसके घर से लेकर रवाना हुई पुलिस, पहले ही दर्ज करा चुकी है बयान #CityStates #DelhiNcr #KanjhawalaCase #SubahSamachar